मेरे हमनवां
मेरे हमनवां


मेरे हमनवां मेरा साथ देना,
जो किसी ने नहीं दिया वैसा प्यार देना,
मौत के दामन के आने तक बस मुझे थामे रहना,
मेरे हमनवां मेरा साथ देना,
भर आये जुदाई में आंखें ऐसी कभी न आह देना,
जैसी किसी ने नहीं कि मुझे वो परवाह देना,
मेरे हर दर्द की दवा देना,
तेरे रूप में वो इंसान हो जो बने
मेरे हर दर्द का ऐसा गवाह देना,
मेरे हमनवां मेरा साथ देना।