STORYMIRROR

Vijeta Pandey

Inspirational

4  

Vijeta Pandey

Inspirational

मेरे देश में सब अच्छा है

मेरे देश में सब अच्छा है

1 min
324

यूँ सुबह सुबह टी वी पर

खबरें ना देखा करो

घर की खिड़कियों से झाको

आसमां में आजाद पंरिदा है

हौसला जिसका सच्चा है

मेरे देश मे सब अच्छा है।


अब आंख को नीचे

जमी पर ले आओ

उसे काबा काशी सा

नज़ारा दिखाओ,

ये क्या ! एक ही स्कूल जाता

राम और रहीम का बच्चा है

सच्ची मेरे देश मे सब अच्छा है।


अब मंदिर के घंटे और अजान से

कानों को सेक लगाओ

जितनी नफरत कल दंगल में सुनी थी

चुपचाप भूल जाओ।


क्यूँ उटपटांग खबरों से

खाता गचचा है सच्ची

मेरे देश में सब अच्छा है।

पड़ोसियों में पकवानों का

आज भी आदान प्रदान है।


बहू घर की लक्ष्मी है

और दादा ही प्रधान है

तिरंगे के रंगों का ये मेल मिलाप

नहीं कच्चा है।

यक़ीनन मेरे देश में सब अच्छा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational