मेरे देश में सब अच्छा है
मेरे देश में सब अच्छा है


यूँ सुबह सुबह टी वी पर
खबरें ना देखा करो
घर की खिड़कियों से झाको
आसमां में आजाद पंरिदा है
हौसला जिसका सच्चा है
मेरे देश मे सब अच्छा है।
अब आंख को नीचे
जमी पर ले आओ
उसे काबा काशी सा
नज़ारा दिखाओ,
ये क्या ! एक ही स्कूल जाता
राम और रहीम का बच्चा है
सच्ची मेरे देश मे सब अच्छा है।
अब मंदिर के घंटे और अजान से
कानों को सेक लगाओ
जितनी नफरत कल दंगल में सुनी थी
चुपचाप भूल जाओ।
क्यूँ उटपटांग खबरों से
खाता गचचा है सच्ची
मेरे देश में सब अच्छा है।
पड़ोसियों में पकवानों का
आज भी आदान प्रदान है।
बहू घर की लक्ष्मी है
और दादा ही प्रधान है
तिरंगे के रंगों का ये मेल मिलाप
नहीं कच्चा है।
यक़ीनन मेरे देश में सब अच्छा है।