STORYMIRROR

Vijeta Pandey

Abstract

4  

Vijeta Pandey

Abstract

माँ को प्यार लिखा

माँ को प्यार लिखा

1 min
178

जादू की एक गुड़िया जैसी

मर्ज में दवा की पुडिया जैसी

मौसम में उसे बहार लिखा

आज माँ को मैने प्यार लिखा


मेरे मन के भेद है जाने वो

अन्कहे संदेश पहचाने वो

अपनी खबरों का अखबार लिखा

आज माँ को मैने प्यार लिखा


मेरी सबसे अच्छी सहेली है

जिसका प्रेम भी एक पहेली है

ममता का खुला दरबार लिखा

आज माँ को मैने प्यार लिखा


खुद की चिंता का बोध नहीं

आशीष बांटती क्रोध नहीं

दुआओं का भन्डार लिखा

आज माँ को मैने प्यार लिखा


अनजाने उसे दुख दीया

जानकर कुछ जो बोल दिया

माफीनामा इकरार लिखा

आज माँ को मैंने प्यार लिखा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract