STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Classics Fantasy Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Classics Fantasy Inspirational

मेरा संघर्ष

मेरा संघर्ष

1 min
246

कठिन संघर्ष से तपकर

जो सफलता हासिल होती है

उसका वास्तविक मोल

कर्मठ इंसान ही समझ सकते हैँ।


संघर्ष का हर क्षण हमें

और भी मज़बूत बनाता है

सफलता और परिश्रम का

बड़ा गहरा नाता है।


जीवन पथ पर चाहे हों जितने संघर्ष

सबका करो स्वागत हृदय में लेकर हर्ष,

कभी खुशी को अपनाएं तो गम में मुस्कुराएं

बहुधा सफलता पाने में लग जाते हैं कई वर्ष !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics