मेरा प्यार तेरी याद
मेरा प्यार तेरी याद
याद आती है जब भी तेरी
भूल जाती हूं तेरे हर सितम
दिल तुझे ढूंढने को निकले
याद आती है जब भी तेरी
मैं रब से रोज़ करूँ मिन्नते
जब भी हार जाऊँ खुद से
याद आती है जब भी तेरी
तूने जब से किया है तन्हा
खुद से हो चुकी हूं तन्हा
याद आती है जब भी तेरी
जब भी देखूं तेरे सपने
तुझे ढूंढे मेरी आँखें
याद आती हैं जब भी तेरी।
काश तू नज़र में आए
जैसे रब का हो कोई करिश्मा
याद आती है जब भी तेरी।।

