STORYMIRROR

वाह ये ज़िन्दगी

वाह ये ज़िन्दगी

1 min
430


सफ़र जिन्दगी का मजा आ गया

चला जबसे था तबसे बेहोश था

तजुर्बे मेरे साथ ऐसे रहे

मैंने मौके दिए लोग देते चले

आंधियां भांप जाना तो आसान था

मैंने इन्सान समझने में बड़ी भूल की

सफ़र जिन्दगी का मजा आ गया


Rate this content
Log in