मेरा पहला प्यार बाक़ी है
मेरा पहला प्यार बाक़ी है
धुंधली हो चुकी है,
हर तस्वीर तेरी,
शायद एक साया-सा मेरे,
ज़हन में कहीं अब भी बाक़ी है !
छूट चुका है तेरे,
यादों का कारवां,
शायद उनके पैरों के,
निशान अब भी बाक़ी है !
सुन्न पड़ चुका है,
हर एक नस मेरा,
शायद हल्का-सा सीने का,
दर्द अब भी बाक़ी है !
कभी-कभी हो जाता है,
तेरे ना होने का एहसास,
शायद मेरा पहला प्यार,
अब भी बाक़ी है !

