मेरा देश
मेरा देश
यह कविता मेरे देश की
जहां रहते है अलग भेष
कहते विदेश में भारत एक घर
संस्कृति है अलग परंपरा
पर ना कोई फरक
केसरी कहलाए देश के साहस
और भक्ति का प्रतीक
सफेद रंग दर्शाती शांति भाईचारे का
प्रतीक
हरियाली दर्शाती जीवन का प्रतीक
भारत में दर्शाती खुशहाली
क्योंकि
प्यार मोहब्बत विश्वास यह हमारे
संस्कृति का प्रतीक
हमारे देश में गंगा यमुना जैसी पावन
नदिया जो बस्ती है आजाद
वैसे बसते आजाद हम।
