नन्ही परी
नन्ही परी
अलग किस्सा तुम्हारा
अलग ही रिश्ता
फुलो से नाजूक तुम
चांद से भी प्यारी
आँखो का तारा तुम
आसमाँ का सितारा तूम
परीयो सी छवि तुम्हारी
परियो कि तूम राजकुमारी
नन्ही सी जान हो
दुनिया मे नई मेहमान हो
अलग सी हसी तुम्हारी
पर दुनिया मे तुम सबसे प्यारी
आज तुम दुनिया में आई हो
जीवन के पहिले दिन की तुम्हें बधाई हो।
