STORYMIRROR

shivani Solanke

Children Stories Inspirational

4  

shivani Solanke

Children Stories Inspirational

वक्त

वक्त

1 min
323

वक्त ऐसी चीज है

 जहाँ कोई प्लीज नहीं,

जहाँ कोई लिस्ट नहीं,

वो सबपे आता है।


समय के साथ बदलना

फितरत है लोगो की

हमेशा याद रखना

ये दुनिया है धोखे की


वो वक्त बदलाता है

 उसके साथ इंसान

सिर्फ समय की

याद रहती है


समय और वक्त नहीं

व के सामने ना कोई गरीब

ना कोई अमीर

ना कोई फकीर

बस है तो क्या इंसान

बुरे वक्त ने अपने छोड़ जाते हैं


अपने पराये होते हैं

बुरे वक्त में ठुकराते  हैं

और अच्छे वक्त में अपनाते हैं

ना बुरा ना अच्छा वक्त सबका आता है।


Rate this content
Log in