STORYMIRROR

shivani Solanke

Inspirational

3  

shivani Solanke

Inspirational

माँ

माँ

1 min
164

ना कभी कहती हो

हाँ हमेशा कहती हो

चाहें जो हो 

माँ तुम हमेशा साथ रहती हो


बीमार हो जाती हूँ

तो रातभर जागती हो

साथ मे रहकर बिमारी को भगती हो


थक जाती हो काम से 

 पर फिर भी मुस्कुराती हो


परीक्षा के लिए जब जाती हूँ

तुम्ही शक्कर लेकर आती हो


हमेशा सच्चाई की राह पर चलती हो

मुझे सच्चाई के रास्ते कहती हो

सोचती मेरे बारे मे रात रात जागकर


माँ तुम बहोत साधी हो पैसे बचाती हो

मुझे खुद से भी ज्यादा चाहती हो


कपडे की मुझे कमी नही

पर खुदको तरसाती हो

मुझे अच्छा रख कर

खुद वैसे रह जाती हो


मैंने नही देखा तुम्हे

खुद के लिए कुछ लेते हुऐ

बस देखा है  मुझे देते हुए


माँ कोई चाहकर भी तेरी परछाई नही बन पायेगा

क्यूंकि

तेरे जैसा त्याग दुनिया मे कोई कर नहीं पायेगा।

    

       



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational