Life
Life
जो लाईफ मेरी है
वो हमेशा मेरी है
बट लाइफ का मरमूला
उपरवाले तेरा है |
जब किस्मत मेरी
तू लिखता है
बदलना मेरा काम
भगवान तेरा नाम है
उपरवाले खूप दिया जीवन में
किस्मत बनाना मेरा काम है
जिंदगी तुने दिया इनाम है
उस इनाम को नाम बनाना हमारी पहचान है
राहो मे काटे होंगे
पर दुःख बेनाम है
सुख की गुजाईश देना
यही दुःख की पहचान है।
