क्या फायदा इतना गवाने का ?
क्या फायदा इतना गवाने का ?
ए दिल तू हर किसी की है मंजिल,
पाना चाहता हर कोई तुझे
खोने का डर नहीं मुझे
क्यों की पता है मुझे
पाना तो हर कोई चाहता तुझे
क्यों की हर दिल नहीं पाता है
अपनी मंजिल
आसान नहीं होता कुछ खोना
क्यों की सुन मैंने प्यार के लिये कुछ खोना
और कुछ पाना
खोने की आदत होती
और रोने की इजाजत
क्या खोया दल के खातिर
क्या हुआ हासिल
नहीं गवाया वक्त ने
पर छोड़ गया पैसो के खातिर
क्या फायदा ऐसे प्यार का
जो जो हो चाहें पराया अपने प्यार का ?
