स्वतंत्रता की कहानी
स्वतंत्रता की कहानी
स्वतंत्रता की कहानी है,
वीरों के बलिदान की
उनके स्वाभिमानो की
वीरो के अभिमानो की
उनके रक्त बहाने की
स्वतंत्रता लाने की
धर्म थे अलग
पथं थे अलग
पर एकता दिखाने की
थे वो वीर महान
जिन्होने दिया स्वतंत्रता का पैगाम
सिखाया जीना फिर से हमको
थे हम बेजान
फांसी पर चढ गए वीर
पर छोडा नही धीर
ये कहानी है स्वतंत्रता सेनानी की
भारत के जवानों की
हम सबके वीरों की
स्वातंत्रता सेनानी की.
