मोबाईल
मोबाईल
1 min
180
ना वॉक है
ना टाॅक है
मोबाईल हजार बच्चों का ख्वाब है
कैसे समझाएं इन्हें
मोबाईल के लिए लगे जिन्हें
मोबाईल मानो टॉप है
लिखना पढना क्लाॅक है
मोबाईल की रिंग
जैसे दरवाजे का नाॅक है
पढाई से ज्यादा
फोन की फॅन है
बच्चो के बजेसे इंस्टाग्राम फेसबुक ट्राफिक जाॅम है
व्हॉट्सऍप तो हॅग
ट्विटर तो जाॅम है
बच्चो की मोबाईल मनो जान है.
