STORYMIRROR

Priyanka Saxena

Abstract

4  

Priyanka Saxena

Abstract

कठपुतली पशुओं का

कठपुतली पशुओं का

1 min
440

कुछ अर्से बाद मानव होगा

कठपुतली पशुओं का।

हुकूमत चलेगी जानवरों की,

पशु-पक्षियों और‌ नभचरों की

मानव दौड़ेगा, सरपट भागेगा

एक इशारे पर नाचेगा

उंगली से जागेगा और सोएगा।

तब पशुओं का मस्तिष्क करेगा

मानव जाति पर राज, 

आदमी असहाय अपनी अक्ल

को कोसेगा।

कोसेगा कि क्यों बनाया बुद्धिमान

जानवरों को,

जैसे उसने जानवरों की 

हालत की थी,

तब सब पलटकर उसपर

आएगा।

मानव‌ मुंह देखेगा

पशुओं का,

पशु-पक्षियों का कायम 

एकछत्र शासन होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract