STORYMIRROR

Govardhan Bisen 'Gokul'

Abstract Inspirational

4  

Govardhan Bisen 'Gokul'

Abstract Inspirational

शिव तत्व

शिव तत्व

1 min
551


श्रावण में सोमवार, शिव के पूजा का वार 

चलो करे उपवास, बड़ा ही महत्व है।।


मंदिर में होती गर्दी, शिवभक्त हमदर्दी 

करते है अभिषेक, पिंडी में शिवत्व है।।


बेलपत्र पिंडीपर, जलधारा चढ़ाकर

कृपा शंकर की होती, भक्ति में घनत्व है।।


हर सोमवार भक्त, करेगा जो व्रत सक्त

हो जायेगी इच्छा पूरी, श्रद्धा में गूढ़त्व है।।१।।


श्रावण में ही पार्वती, पाने वह शिव पति

किया सक्त उपवास, तपस्या में सत्व है।।


शिव को इस कारण, मास है प्रिय श्रावण 

करो रुद्र अभिषेक, शिव में रुद्रत्व है।।


चंद्रदेव इस दिन, शिव के भक्ति में लिन

मुक्ति मिली थी उसको, शिव में ममत्व है।।


इस लिए सोमवार, बताया हूँ भक्तीसार

ब्रह्मांड के गोलेपर, भरा शिव तत्व है।।२।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract