"मिलना" शब्द एक अर्थ अनेक
"मिलना" शब्द एक अर्थ अनेक


धन - दौलत, ख़ुशी, ग़म, कामयाबी, शोहरत की चलती रेल है,
मिलना कभी मेहनत का रंग है तो कभी किस्मत का खेल है।
थोड़ा विश्वास, थोड़ी आस, कभी मुस्कुराहट कभी आँसू के संग,
मिलकर बिछड़ना, बिछड़कर फिर मिलना, यही जीवन के रंग।
जीवन के किसी मोड़ पर, इत्तफाक से मिल जाते कई चेहरे,
मिलता उसी में कोई हमसफ़र, तो कोई मिले व्यक्तित्व दोहरे।
मेहनत से कामयाबी का मिलना, उपलब्धि बड़ी है जीवन की,
किस्मत से मिले तो दुनिया टैग लगा देती है, खुशनसीबी की।
किसी को मिले दौलत तो जन्नत, किसी को मिले प्यार मन्नत,
किसी के ख़्वाबों का हकीकत से मिलना सबसे बड़ी शोहरत ।
किसी का किसी से मिलना, कभी बनती मुस्कुराहट लबों की,
तो किसी का मिलना किसी के लिए में वजह बनती दुखों की।
"मिलना" शब्द तो अपने आप में ही समेटे है जाने कितने अर्थ,
कभी ज़िंदगी के मायने बदलती, कभी ख्वाबों को बनाती व्यर्थ।