STORYMIRROR

Neetu Tyagi

Abstract Inspirational

4  

Neetu Tyagi

Abstract Inspirational

आजाद हैं हम

आजाद हैं हम

1 min
223

जब शान से उठाये हर हाथ तिरंगा 

दिलों में हो प्यार और

उम्मीदों, व आशाओं की पवित्र गंगा

तब पुकार ना जोश से

ए मेरे देश के लोगों

कि आजाद हैं हम ।

जब हर बच्चा जाएगा स्कूल

कोई छोटू या गुड़िया न होगी मजबूर

हर हाथ में होगी कलम और 

हर घर पर फहरायेगा तिरंगा

तब समझना ए मेरे देश के लोगों

कि आजाद हैं हम।

जब इनसानियत ही होगा

केवल एक धर्म

न मजहब की लड़ाई 

न हिजाब की कड़ाई

न हो चालीसा की जिद

न हो सोशल मीडिया के गिद्ध

तब पुकार ना जोश से 

ए मेरे देश के लोगों

आजाद हैं हम

जब जन्म लेगी बेटियां अधिकार से

न जलेगी कोई बहू दहेज की मार से

बेटियां भी जीयेगी बेटों सी शान से 

तब पुकार ना जोश से 

ए मेरे देश के लोगों

कि आजाद हैं हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract