सपनों से अच्छा भारत
सपनों से अच्छा भारत
मेरे सपनों का भारत सपने से भी अच्छा होगा
जीवन के हर अवसर का स्वागत भी अब सच्चा होगा
वीरों से धरती मां की गोद न कभी खाली होगी
झांसी की रानी जैसी हर नारी अब सबला होगी
जीवन से भरी नदियां होगी मान से तना हिमालय होगा
हर बच्चा स्कूल में पढ़ता और खेलता होगा
हर युवा जीत की आशा और उमंग से प्रेरित होगा
बहुत सह लिया भारत ने सपनों के सुन्दर बोझे को।
अब नयी कोंपलें फूटेंगी जीवन के हर पौधे से ।।
