STORYMIRROR

Monika Sharma "mann"

Drama

4  

Monika Sharma "mann"

Drama

मेरा बचपन

मेरा बचपन

1 min
347

वे दिन बहुत याद आया करते हैं 

जब हम जेठ की दुपहरी में 

आम के पेड़ से अमिया चुराकर

खाया करते थे

 

वे दिन बहुत याद आते हैं 

जब एक हाथ में चानी और

दूसरे में नींबू का अचार होता था

और डर के मारे पलंग के नीचे छुप कर

खूब खाया जाता था।


 वे दिन बहुत याद आते हैं

 वे दिन जिसमें मेरा बचपन,

मेरी आंखों के सामने नाचता है

 यूं ही बैठे-बैठे गुड्डे -गुड़िया का

बिया रचा दिया जाता था 

उसमें भी हलवा पुरी का

धमाल मचाया जाता था 


वे दिन बहुत याद आते हैं 

खरबूजे का बीज गलती से

यदि पेट में चला जाता,

तो दूसरे ही क्षण कानों से टहनियां

निकलने की कल्पना से

दिल दहल जाता था।


 यह सोच अभी भी याद आती है 

इमली खाकर टेढ़े मेढ़े मुंह बनाना 

कासार( आटे -शकर का मिश्रण)

खाकर फूफा जी बोल कर दिखाना 

वह शैतानियां बहुत याद आती हैं 


तब महंगे खिलौने की जरूरत नहीं होती थी

स्टापू और पिट्ठू ग्राम में ही मजा आता था

फटी जुराब में भी खूब आनंद आता था 

शाम को गलियों में क्रिकेट का धमाल मचाना

पड़ोसी की खिड़की का शीशा टूट जाता तो 

वहां से झट पट छूमंतर हो जाना 


वो टूटा शीशा अभी भी याद आता है

अब न वो गलियां है और ना ही वो खेल

ना वह दोस्त हैं और न ही वो मेल

व्हाट्सएप और फेसबुक में ही

हाल-चाल पूछ लिया जाता हैं


मगर दिल के किसी कोने में

वो बचपन अभी भी बहुत याद आता है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama