STORYMIRROR

Nishant Mishra

Drama

3  

Nishant Mishra

Drama

लम्हा यहाँ जो ठहरा है

लम्हा यहाँ जो ठहरा है

1 min
174

लम्हा यहां है ठहरा 

कुछ मेरा तो है कुछ तेरा

इसमें जीने का हर पल ही है मजा


लम्हा यहां है ठहरा

तू मुझमे खोकर मैं तुझमे खोकर

खुद मे खुद को ढूंढने का 

हमारा रिश्ता गहरा है 


लम्हा यहां जो ठहरा है

मैं खोजू तुझको हर पल 

तुझसे ही मैं बाते कर कर

राते बीती न तेरे बिना अब

मेरी रहो मे तू आजा मिलकर

मेरे निशानों पे जो ये पहरा है 


लम्हा यहां जो ठहरा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama