STORYMIRROR

Anil Jaswal

Inspirational

3  

Anil Jaswal

Inspirational

मेरा 2020 का संकल्प

मेरा 2020 का संकल्प

1 min
550

हर इंसान करता

नया साल शुरू,

कुछ सकल्पों के साथ,


पुरानी खामियों को

दूर करते हुए,

नई दिशा में बढ़ते हुए।


मैंने भी किये कुछ संकल्प,

जो मैं पूरे करूंगा इस साल,

हर प्रयास रहेगा,

उनपे पूरा जीने का।


मेरा पहला संकल्प,

सबसे प्यार करूंगा,

झगड़ा नहीं करूंगा।


मेरा दूसरा संकल्प,

पर्यावरण को

सुधारने के लिए,

प्रयासरत रहूंगा।


मेरा तीसरा संकल्प,

अच्छी कविताएं,

कहानियां इत्यादि लिखूंगा।


मेरा चौथा संकल्प,

बहस नहीं करूंगा।

मेरा पांचवां संकल्प,

समाज सेवा में डटा रहूंगा।


देखो ! इन पांच संकल्पों को

पूरा कर पाता हूं या नहीं,

इसका अवलोकन,

2021 में करेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational