STORYMIRROR

Pratibha Shrivastava Ansh

Romance

3  

Pratibha Shrivastava Ansh

Romance

मधुर बरसात

मधुर बरसात

1 min
285

बहरी हुई दीवारें,

मूक बनी है सांकल,

बहा जो एक कतरा,

आँसू का,

पूरी रात भींग गई

बारिश की ये,

शीतल बूंदें,

शोलों सी सुलगती है


बात प्रेम की,

अधरों पर,

आती व जाती है

खिले हुये,

फूल भी सूखे,

रखे हुये गुलदस्ते में


घिर आये बादल,

फिर वही,

विचारों वाले,

कह दो ना,

इस बार तुम

भिगोगे संग मेरे

मधुर इस बरसात में



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance