मौका तो मिला
मौका तो मिला
दुनिया थम जाने का
एक फायदा तो हुआ
खुद से मुलाकात का
एक मौका तो मिला
गुजर रही थी जिन्दगी
जरूरतें पूरी करने में
ठहर कर कुछ देर
रंग चाहतों में भरने का
आसमां तो मिला
छोड़ आए थे जो सुनहरे पल
मजिलों की चाहत में
कुछ देर ही सही
होश में आने का
मौका तो मिला।
