STORYMIRROR

Reena Pujara

Fantasy Inspirational

3  

Reena Pujara

Fantasy Inspirational

मैंने सोचा नहीं था....

मैंने सोचा नहीं था....

1 min
127

समझदार लोग पसंद थे मुझे, चालाक मिल जायेंगे...

मैंने सोचा नहीं था।

ईमानदारी पसंद थी मुझे, बेवकूफ समझा जायेगा...

मैंने सोचा नहीं था।

औरों के लिए दुआएं मांगी थी मैंने, बद्दुआएं पाऊंगी...

मैंने सोचा नहीं था।

लोगों की मुस्कान पसंद थी मुझे, मेरी छीनी जाएगी...

मैंने सोचा नहीं था।

साथ चलती थी हर पल जिनके, अकेले छोड़ जायेंगे...

मैंने सोचा नहीं था।

अपना समझती थी जिनको, परायी कर दी जाऊंगी...

मैंने सोचा नहीं था।

सच्चे लोगों की आस थी मुझे, झूठों से मुलाकात होगी...

मैंने सोचा नहीं था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy