STORYMIRROR

Reena Pujara

Children Stories Classics Children

4  

Reena Pujara

Children Stories Classics Children

वो स्कूल वाले दिन

वो स्कूल वाले दिन

1 min
207

आज भी याद बहुत आते हैं

वो स्कूल वाले दिन 

वो पीछे की बैंच पे बैठने के लिए लड़ना

किताब होने के बावजूद क्लास रूम से बाहर बैठना 

जल्दी छुट्टी लेकर साइकिल रेस लगाना

सभी दोस्तों के अजीब नाम रखना

पानी पीने के बहाने पूरी स्कूल घुमना 

होमवकॅ ना करना और दूसरे दिन बहार बैठकर लिखना 

टीचर को परेशान करना और फिर मार खाना

ब्रेक के बाद क्लास मे लेट आना

हाँ आज भी बहुत ज्यादा याद आते हैं 

वो स्कूल वाले दिन।


Rate this content
Log in