मेरे पापा
मेरे पापा
1 min
245
उँगली पकड के चलना सिखाया
जब गिरी तो उठना और फिर से चलना सिखाया
जब मैं रूठी तो कभी प्यार तो कभी गुस्से से मनाया
मुश्किलों से लड़ना सिखाया
सच की राह पर चलना और गलत से लड़ना सिखाया
धमँ की राह पर चलना और सेवा परमो धमँ बताया
हंमेशा सच बोलना सिखाया
बड़ों की सेवा करना और छोटो से प्यार करना सिखाया
ईषा, निंदा, अहंकार को पाप बताया और स्वाभिमान से जीना सिखाया
शान से जिंदगी जिने का तरीका सिखाया
मेरे पापा ने मुझे जीवन का सार सिखाया।
