मैं तो दीवाना हूँ ऐसे।
मैं तो दीवाना हूँ ऐसे।
आज फिर उसकी याद में,
मैं जाम पे जाम लेता रहा,
उसे क्या पता मैं जीता हूँ कैसे,
खबर तो सारे जहाँ को है,
मै तो दीवाना हूँ ऐसे।
दिल की ये बातें, मैं कहूँ तो कहूँ कैसे,
सोचता हूँ ऐसे, मैं जीऊँ तो जीऊँ कैसे,
उसे ये खबर हो न हो,
खबर तो सारे जहाँ को है,
मैं तो दीवाना हूँ ऐसे।।
