STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance Action

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance Action

मैं समझ सकता हूँ! तुझे

मैं समझ सकता हूँ! तुझे

1 min
307

तुम्हारी हर शिकन को समझ सकता हूँ!

 तुम्हारी हर तकलीफ को समझ सकता हूँ!

न सिर्फ समझ सकता हूँ अपितु हमेशा समझता भी हूँ!

अपना ही मानता हूं चूंकि तेरे दिल की हर धड़कन मेरा ही तो है।

 तुम्हारी हर दर्द ,हर पीड़ा और हर परिस्थिति से वाकिफ़ हूं, मैं!

भले ही थोड़ी देर हो जाए समझने में,

पर ऐसा नहीं है कि मैं तुम्हें समझने का सफल प्रयास नहीं करता हूं! 

जैसे ही मुझे इसका एहसास होता है मैं भाव-विह्वल हो जाता हूँ !

भले ही कभी देर हो जाए हमको ,

समझ पाने में तुमको!

पर हे! प्रिये तुमसे भी मेरी एक शिकायत है !

तुम मुझे भी , मेरे दिल की बेचैनी को भी समझना !

तुमसे यही इनायत है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance