STORYMIRROR

Jiwan Sameer

Abstract Romance Inspirational

4  

Jiwan Sameer

Abstract Romance Inspirational

रूह में उतर जाये

रूह में उतर जाये

1 min
183

कभी तुम नजर आओ कभी हम नजर आये 

मोहब्बत में मगर हम दोनों नजर आये


कुछ यादें कुछ बातें कुछ वादे कुछ लम्हे थे

जहां भी देखा तुम ही तुम बेपरवाह बेखबर आये


बारिश की बूंदों से टूटी थी कागज की कश्तियां

खिवैया कोई न था मगर पतवार बेशुमार बेअसर आये


अंधेरों को कर हासिल उजाले से हारे हुए हैं

ख्वाबों ने आकर कुछ इस तरह हैैं कहर ढाये


कभी गजल में कभी गीत में कुछ अल्फफाज़ तो भरो

क्या पता इस हसीं वादी में हवायें खुशी की खबर लाये


कभी तुम वादे निभाओ कभी हम वादे निभायें

कि मुकाम इश्क का दिल को छूकर रूह में उतर जाये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract