STORYMIRROR

Kavi Sammelan

Drama Fantasy Romance

0.9  

Kavi Sammelan

Drama Fantasy Romance

मैं बदनाम हूँ

मैं बदनाम हूँ

1 min
13K


तुम्हारे प्यार में प्रियतम, मैं बदनाम हो जाऊँ,

तू पीते ही बहक जाये, मैं वो जाम हो जाऊँ ।

मेरे दिलबर मेरे हमदम, एक इल्तजा मेरी,

तू मेरे नाम हो जाए, मैं तेरे नाम हो जाऊँ ।।


तुम्हारे प्यार में...


शहर तू बने तो मैं भी, तेरी शाम हो जाऊँ,

रती तू अगर जो है तो, मैं तेरा काम हो जाऊँ ।

तुम्हारे द्वार पर खुशियाँ, पहरेदार बन बैठें,

कभी छूटे न जो चढ़कर, मैं वो इलज़ाम हो जाऊँ ।।


तुम्हारे प्यार में...


वेदना की कहानी का, मैं पैगाम हो जाऊँ,

हश्र तुम बनो और, मैं अंजा

म हो जाऊँ ।

करूँ जी भर के बाते, और दीदार भी तेरा,

फिर तेरे इश्क में रुसवा, चाहे सरेआम हो जाऊँ ।।


तुम्हारे प्यार में...


बने तीरथ तू मेरा तो, मैं फिर धाम हो जाऊँ ,

सब तुम्हारे नाम से जाने, मैं गुमनाम हो जाऊँ।

राधा की तरह का प्रेम, नमंजूर है मुझको,

बने तू रुक्मणी मेरी, मैं तेरा श्याम हो जाऊँ ।।


तुम्हारे प्यार में प्रियतम, मैं बदनाम हो जाऊँ,

तू पीते ही बहक जाये, मैं वो जाम हो जाऊँ ।

मेरे दिलबर मेरे हमदम, एक इल्तजा मेरी,

तू मेरे नाम हो जाए, मैं तेरे नाम हो जाऊँ ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama