STORYMIRROR

अनिल श्रीवास्तव "अनिल अयान"

Inspirational

3  

अनिल श्रीवास्तव "अनिल अयान"

Inspirational

मै भी कहीं याद आऊँगा.

मै भी कहीं याद आऊँगा.

1 min
199


जिस दिन तुम्हें ये मंजिलें मिल जायेगी उस दिन तुम्हें मैं भी कहीं याद आऊँगा

यादों के संग कुछ काफिले बन जायेंगे

फिर से खुशी के गीत मैं भी गाऊँगा

जब भी खतरों में लगे ये जिंदगी

और उज्ज्वल कल ना दे बंदगी

मंजिलों से जब भी तुम हटने लगो

और भोर में जब तुम ना जगो

जब भी अंधेरों से डर लगने लगे और डर तुमको रग रगने लगे

उस हार के पहले तुम याद करना तुम्हारे संग मैं मंजिलों तक जाऊँगा

जिस दिन तुम्हें ये मंजिलें मिल जायेगी उस दिन तुम्हें मैं भी कहीं याद आऊँगा


हौसले जब भी तुम्हारा साथ छोड़े और साथी सब तुम्हारा हाथ छोड़े

यदि मंजिलों की राह में पड़ना अकेले अनवरत तब तुमको है बढ़ना अकेले

मंजिलें पाने की खातिर बढ़ना पड़ेगा

संघर्ष करके यह समर लड़ना पड़ेगा

तुम्हारे चेहरे में दिखे जब मुझको खुशी

तुम्हारे संग मैं विजय ध्वज लहराऊँगा

जिस दिन तुम्हें ये मंजिलें मिल जायेगी

उस दिन तुम्हें मैं भी कहीं याद आऊँगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational