मासूम सा यार मिला
मासूम सा यार मिला
यादें शाम की,यादें सुबह की,
यादें दोपहरी की,यादें रात की,
यादें साथ जीने और मरने की,
तेरे संग संजोए हमारे सपनों की,
किए गये वादे और बिताए पलों की,
प्यार में मेरा रूठना और तेरे मनाने की,
याद आती हैं बातें तमाम प्यार की,
किस्मत तुम्हारी अच्छी है तभी तो,
तुम्हें प्यार के बदले प्यार मिला,
नफरत और रुसवाई के इस माहौल में,
संगदिल दिलों के इस जहां में,
एक प्यारा मासूम -सा यार मिला।

