मानवीय मूल्य
मानवीय मूल्य
जीवन को सफल बनायेंगे,
हम आगे बढ़ते जायेंगे।
द्वेष भाव को त्यागेंगे ,
प्रेम भाव को अपनायेंगे।।
घमंड भाव को त्याग कर,
नम्रता को अपनाकर।
समता भाव फैलायेंगे,
भेदभाव को मिटायेंगे।।
दया, अहिंसा ईमानदारी,
सहयोग और परोपकारी।
गुणों को हम अपनायेंगे,
सुकून जीवन जी पायेंगे।।
ये सब हैं जीवन के मूल्य,
इन्हें कहते मानवीय मूल्य।
इन्हें जो इंसान अपनायेगा,
जीवन अपना श्रेष्ठ बनायेगा।।
