STORYMIRROR

Dineshkumar Singh

Children

3  

Dineshkumar Singh

Children

माँ

माँ

1 min
233


आज मै आपको "माँ" शब्द का

मतलब समझाता हूँ

समझाना क्या,

बस अपनी माँ की बात बताता हूँ

आज मै आपको "माँ" शब्द का

मतलब समझाता हूँ


मेरा जीवन जिसकी एक सौगात है

जिसने दिया मुझे जान है

जिसके दामन में, मै खेला हूँ

जिसका होना ही मेरी पहचान है


उसकी उंगली थाम कर

मैं अपना पहला कदम चला

उसके विस्वास के पंखो पर

इस जीवन के सफर पर निकला


माँ, एक ऐसा एहसास है

जिसे मै बयां नहीं कर सकता

सम

ंदर को मै, अपनी

हथेलियों में धर नहीं सकता


माँ जीवन की ऐसी पूँजी है

जिसके बिना , कोई शुरुआत नहीं होती

हम क्या, आप क्या, ईश्वर भी नहीं होते

जो माँ नहीं होती


मेरी जिंदगी है , मेरी माँ

मेरी भक्ति है मेरी माँ

जिसे अपने मन में रख कर,

मै हर लड़ाई लड़ लेता हूँ

ऐसी शक्ति है मेरी माँ


ऐसी ताकत, ऐसी ममता को

मै नमन करता हूँ

अपने प्रेम का ये शब्द सुमन

उसके चरणों में अर्पित करता हूँ!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children