STORYMIRROR

Dineshkumar Singh

Abstract Others

4  

Dineshkumar Singh

Abstract Others

आज़ादी अभी अधूरी है

आज़ादी अभी अधूरी है

1 min
218

आजादी के 75 साल पूरे हो गए,

सबको लगता है कि तय हमने की

बड़ी लंबी दूरी है,

पर मुझे लगता है कि, आज़ादी

अभी अधूरी है।


टुकड़ों में मिली आज़ादी को

हम क्यूँ पूरा माने?

आसाम-मिज़ोरम, बेलगाँव, कावेरी

की लड़ाइयों से हम क्यों रहे अनजाने ?

इनसे मुँह मोड़कर, हम जय हिंद बोले,

ऐसा तो नहीं जरूरी है?

आज़ादी अभी अधूरी है।


"सौ करोड़" जनता जब, रोटी की तलाश में

कभी यहाँ, तो कभी वहाँ भटकती है,

कितनी आबादी, अब भी ट्रेनों में लटकती है,

जहाँ रोटी, पानी, बिजली, रास्ते, अब भी

मुख्य मसले हो,

वही, 100 करोड़ की फिरौती लेना,

किसकी, कितनी, मजबूरी है?

आज़ादी अभी अधूरी है।


सरहद के तो दुश्मन छोड़ो, 

शहरों में भी दुश्मन आकर

बमबाजी कर जाते हैं।

और कुछ अपने ही,

उन हमलों के सबूत का,

मसला भी उठाते हैं।

ऑक्सिजन टैंकर पर 

हाहाकार मच जाता है,

पर उससे जुड़ी मौतों की ख़बर,

सरकारी दस्तावेजों में कही

नज़र नहीं आता है।


ऐसे माहौल में, सिर्फ ताकतवर

शहंशाओ की ख्वाहिशें पूरी है।

हम जैसो की आज़ादी तो 

अब भी अधूरी है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract