माँ
माँ
देती है दिल से माँ दुआ,
चाहे रात हो या हो सहर,
होता नहीं खाली कभी,
माँ की दुआओं का असर,
अपने उदर में पालकर,
माँ ने धरती पर उतारा,
हर कदम पर साथ माँ का,
माँ ने ही जीवन सँवारा,
माँ की उँगली का सहारा,
चाहिए हर एक पहर,
होता नहीं खाली कभी,
माँ की दुआओं का असर
माँ कमल के फूल सी,
कोमल हृदय से है भरी,
माँ वो दृढ चट्टान है जो,
हर मुसीबत में खड़ी,
माँ ही कविता,माँ कहानी,
माँ मेरी हर एक ग़ज़ल,
होता नहीं खाली कभी,
माँ की दुआओं का असर।