STORYMIRROR

Atiendriya Verma

Classics Inspirational Children

4  

Atiendriya Verma

Classics Inspirational Children

मां

मां

2 mins
301

माँ का प्यार सवेरे की पहली आवाज़ है

सुबह की पहली किरण है दोपहर के लंच की प्यारी सी खुशबू है

शाम में घड़ी को देख के

जो इंतजार करे वो है मां का प्यार 


थक गया होगा थोड़ा पानी पीले

उस पानी की बूंद में है मां का प्यार 

बचपन मे नींद न आने पर जो

लोरी की मिठास वो मां का प्यार है

रातों को खुद जागकर सुलाना वो माँ का प्यार है


खुद एक रोटी कम खाना लेकिन

बचे का पेट भरा रहे वो माँ का प्यार है

चोट लगने पर सम डांटना और

फिर मलहम लगाना वो मां का प्यार है

पिता की डांट से बचाना फिर

खुद डांट लगाना वो प्यार है


ईश्वर से ये सुखी रहे इसकी लंबी

उमर हो ये मांगना वो प्यार है

खुद की तकलीफ को एक जगह रख कर

शाम में बच्चे के आने के बाद ही खाना खाना मां का प्यार है


बच्चे को हर खुशी मिले

खुद तकलीफ में होके भी काम पर जाना

जिसे बच्चा पड़ स्के ये मां का प्यार है...


जिंदगी और समाज से जो छुपा कर रखा है चेहरा तुमने 

वो चेहरा पढ़ने वाली मां है

उस चेहरे के पीछे डर को

आंचल से पोछने वाली मां है

खाना बनाते हुए उंगली जल जाना

फिर कहना एक और रोटी खायेगा क्या 

ये मां का प्यार है 


शब्दों के इन बंधन से इन सीपों की माला से क्या पिरोऊंगा 

जिसके प्यार के लिए स्वयं नारायण 

तक धरती पर राम और कृष्ण 

बन के आए 

उस मां की ममता और प्यार का मैं

क्या व्याकरण करूंगा 

मैं क्या वर्णन करूंगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics