STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Abstract

4  

Kawaljeet GILL

Abstract

माँ की व्यथा

माँ की व्यथा

1 min
281

माँ का अपने बच्चे संग होता अनोखा बन्धन

जनम के पहले कोख से ही जुड़ जाता है रिश्ता

माँ की कही कहानियो को बातो को

वो तब से ही समझने लगता है

अपनी माँ की हर धड़कन

हर एहसास को समझने लगता है

माँ भी अपने बच्चे के हर

एहसास को समझ जाती है।


वक्त के साथ साथ जन्म के बाद ये

रिश्ता और भी गहरा होता जाता है

एक पल भी रह नही पाता माँ के बिना

माँ भी उसकी हर शरारत पर खिलखिला उठती है

चोट जो भूले से लग जाती है

उसके लाल को तो टेस बहुत उसे लगती है

ये रिश्ता है ही इतना प्यारा की

हर रिश्ते के सामने भारी है।


फिर क्यों वो ही बच्चे बड़े होकर

अपनी माँ की कुर्बानियो को भुला देते है

माँ को अपनी हर पल चोट क्यों देते हैं

और उनको वृद्ध आश्रम का रास्ता दिखाते हैं

क्यों नही उनकी उंगली पकड़ कर

उनका सहारा बनते हैं

ये कैसा कलयुग है आ गया माँ बाप का त्याग

करके बीवी का दामन पकड़ लेते है

एहसासों के इस रिश्ते को

क्यों ये बदनाम कर देते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract