मां बेटे की कहानी
मां बेटे की कहानी
बेटा- मां क्या भगवान तुझे खुद बनाते हैं,
तो तेरे लिए निर्मल दिल कहां से लाते हैं,
ये दिल में बनी हुई आती है,
या कमाल है कैमीकल का,
तेरे दिल इतनी ममता ये कैसे जगाते हैं,
मां क्या भगवान तुझे खुद बनाते हैं
मां- बेटा ईश्वर भी एक मां होता है,
ज्यूं मां के दिल में जहां होता है,
इस छोटे से दिल के झरोखे में,
पूरे संसार को पाल लेती है मां,
पर इस संसार में मां का किस्सा कहां होता है,
बेटा ईश्वर भी एक मां होता है।
