STORYMIRROR

श्रेया जोशी 'कल्याणी'

Children

3  

श्रेया जोशी 'कल्याणी'

Children

मालव को जन्मदिन की बधाई

मालव को जन्मदिन की बधाई

1 min
207

आसमान में हलचल सी है छाई, 

सूरज चंदा और तारों ने एक सभा है बुलाई।

आठवीं सितम्बर है आई, 

कैसे देंगे मालव को जन्मदिन की बधाई? 

सूरज ने एक युक्ति सुझाई।


सारे तारे मिल कर धरती पर जाना, 

उसका सारा घर रोशनी से खूब सजाना।

फिर चुपके से उसके कमरे में छिप जाना, 

मालव जो कमरे में आए, 

एक साथ झिलमिला कर कहना, 

जन्मदिन की ढेरों बधाई हो मालव भाई।


मेरी इस कल्पना को जीवंत कर दो, 

उसके घर ही नहीं जीवन को भी खुशियों की

असीम रोशनी से रोशन कर दो।

'कल्याणी' ने महादेव से यही गुहार लगाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children