STORYMIRROR

Anita Chandrakar

Children Stories Inspirational

4  

Anita Chandrakar

Children Stories Inspirational

संतान के कर्तव्य

संतान के कर्तव्य

1 min
277

संतानों के जीवन में भर देते हैं ख़ुशियाँ ,हर दुख दर्द सहकर।

उनकी राहों में बिछा देते फूल ,माँ बाप ख़ुद काँटों में चलकर।

है बड़ा पुण्य का काम बन्दे ,मात-पिता की सेवा करना ।

इस धरती के भगवान हैं वे ,मत भूलना तुम कर्तव्य अपना ।

छिपा रहता है हित बच्चों का ,शब्द शब्द और कथनों में ।

मत करना कभी उपेक्षित उनको ,स्वर्ग है उनके चरणों में ।

सदा याद रखना उनके उपकार ,मन से देना उनको सम्मान ।

कई रातें बितायीं हैं वे जाग जाग ,पूरे करना उनके अरमान ।

उन बूढ़ी आँखों की रोशनी हो तुम ,अब उनका सहारा है बनना।

उऋण हो पाना सम्भव नहीं ,दायित्वों से कभी पीछे मत हटना।


Rate this content
Log in