वरदान
वरदान
1 min
372
रिश्ते नाते कर्तव्य बोध
और सदाचार का ज्ञान मिले।
निष्कलंक और सच्चरित्र
जीवन का मुझे वरदान मिले।
ना बुरा किसी का सोचू मैं
मुझसे सबको सम्मान मिले।
ना अहित किसी का करूं कभी
मेरा भाग मुझे स्वाभिमान मिले।
ना अहंकर छू पाए कभी_
मुझे शील विनय का ध्यान मिले।
भगवान से मुझको इतना हीं
मानवता का वरदान मिले।
