संग्राम या संगीत
संग्राम या संगीत
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
जीतना भी है
लेना पहला नम्बर
पहला नम्बर एक
मिले कैसे करोड़ों
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
पहले हो भी जाते
बड़ी उदासी छाती
देखता कोई नही
सफलता आगे मंजिल
और कोई नहीं
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
सुरीला जीवन बने
बदलना है सोच
जीवन संग्राम नहीं
ना ही लड़ना किसी
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
मैं और तुम दायरे
रहेंगे लड़ते ही
लड़ाई बहुत होगी
जीत हासिल नहीं
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
हाथ इतना डूबे पूरी
परिणाम अपने आप
जिस से लड़े
क्रोध से लड़े
लोभ से लड़े
अपना ही हिस्सा
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
एक हाथ दूसरे हाथ
कौन जीता
हारा कौन
हार जीत की भाषा
ना आए सोच
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
पूरे जीवन समझना
विशाल दृष्टिकोण
जीवन एक संगीत
विराट आर्केस्टा एक
कई साज कई साजिंदे
अपना अपना सुर
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
कुशलता गहरे महसूस
शामिल हो महासंगीत
बन जाए हिस्सा
साक्षी भाव मजबूत
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
साक्षी वह बिंदु
दोनो पलड़ा स्थिर
पार होता निष्पक्ष
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीवन संगीत
संग्राम नहीं
जीते ऐसे जैसे
महा संग्राम जिंदगी !
