STORYMIRROR

Devesh Dixit

Children Stories

4  

Devesh Dixit

Children Stories

सवेरा

सवेरा

1 min
345

हुआ सवेरा किरणें आईं

वो किरणें हम सब को भाईं


उन किरणों से गया अंधियारा

प्रकाश फैला हुआ उजियारा


उस उजियारे ने जग को जगाया

सबको अपने काम पर लगाया


चिड़ियां भी अब तो चहक रही हैं

गुलशन में कलियां महक रही हैं


भंवरे कलियों पर मंडरा रहे हैं

मधुर गीत गुनगुना रहे हैं


मधुमक्खी भी अब कहां त्रस्त है

वो भी अपने काम में व्यस्त है


कितना मनोरम दृश्य हुआ है

जैसे आगमन स्वर्ग में हुआ है


अदभुत ऊर्जा यहां प्राप्त हुई है

कविता मेरी यहां समाप्त हुई है।


Rate this content
Log in