STORYMIRROR

Ajay Gupta

Children Stories Tragedy

4  

Ajay Gupta

Children Stories Tragedy

सुपरमैन

सुपरमैन

1 min
386

सुमित मेरे ही क्लास का था जो बैक बेंचर

हमेशा खामोश शर्मिला था जिसका नेचर 

फुटबाल और क्रिकेट उसे ना भाता 

मोबाइल गेम खेलना बन गया था फीचर 


टीचर कभी उसे डांट लगाती 

कभी उसे प्यार से समझाती

मोबाइल पर भी कर दिया बैन सा

साथ खेलने की आदत नहीं आती 


क्लास में भी वह रहता था पीछे 

रिजल्ट में नंबर मिलते सबसे नीचे 

पेरेंट्स भी सदा बुलाए जाते 

कहीं छिप जाता सुमित स्कूल बगीचे


उसका मोबाइल उससे लिया गया छीन 

सुमित रोया बहुत जैसे कोई ले गया उसका जीन 

गेम, चेट, मूवी, पोर्न का मोबाइल था भंडार 

इसीलिए सुमित नहीं रहता था उसके बिन 


अचानक एक बुरी न्यूज थी आयी

सुमित की लाश नहर के पास थी पायी 

पहने थे उसने अजीब सी ड्रेस 

जैसे सुपर मैन से हो पायी 


मन में कुंठा और घर की डांट उसने था पाया 

पुराने अलमारी से अपनी फेंसी ड्रेस चुराया 

मोबाइल को भी चुपके से था उठाया 


पास नहर के उसने पहन ली थी ड्रेस 

चढ़ नहर की रेलिंग पर जोर से चिल्लाया 

आई एम द बेस्ट जो था वीडियो सेल्फी बनाया 

नहीं कर पाया वह किसी को सेंड 


फिसला पैर गिर गया वह नीचे 

नहर के तेज धार से वह बच ना पाया 

दूसरे दिन अख़बार में 

उसकी वीडियो वाली फोटो ही थी आयी 

सच मुच वह था सुपरमैन 

पर मोबाइल के चक्कर ने उसे था मारा।



Rate this content
Log in