लूडो
लूडो
आओ मिलकर खेले खेल
लूडो बना शानदार गेम
बोरिंग टाइम से निजात दिलाता
खिलखिला कर हमें हंसाता
कहीं ना हमको जाना पड़ता
घर में ही लूडो रंग जमाता
खेल खेलते चिटिंग करते
थोड़ी थोड़ी मस्ती करते
सिक्स आता गोटी खुलती
सक्सेस वाली फीलिंग चढती
मार कुटाई सब कुछ चलता
पासे पर सारा खेल जमता
सिक्स पासे की करते दुहाई
गोटी अंदर से बाहर निकल आई
यही तो होता लूडो का खेल भाई
जब चारों गोटी घर के अंदर आई
वही कहलाता विजेता भाई।
