STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract

लॉकडाउन मंथन

लॉकडाउन मंथन

1 min
407

डायरी लेखन के जारी क्रम में

27 अप्रैल2020 की है ये बात

चौथी बार कोरोना विपदा पर

देश के मुख्यमंत्रियों के संग मोदी जी ने

वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा कर साझा किए हालात।


हालत पर अच्छा काबू है 

पर रुक नहीं है पा रहा प्रसार

विश्व की तुलना में मृत्यु दर कम और

स्वास्थ्य लाभ की दर हुई है बेहतर

जन सहयोग भी मिल रहा अपार।


कुछ लाॅकडाउन अवधि बढ़ाने के पक्ष में

जब तक हो नहीं पाता कुछ और सुधार

कड़ी निगरानी करनी नियमों के पालन में

अपने-अपने राज्य क्षेत्रों में अवलोकन कर

लाॅकडाउन पर तय करें

नीतियां सभी राज्य ये करें विचार।


एक लम्बी लड़ाई का है अंदेशा

हम सब सावधान रहकर रहें तैयार

मानवता का भाव मन में जगाए रखें लगातार

हर कोई है हममें से कोरोना का सैनिक

कोरोना विजय तक रखना है मन में हम सबने ही सतत् विचार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract