लॉकडाउन मंथन
लॉकडाउन मंथन
डायरी लेखन के जारी क्रम में
27 अप्रैल2020 की है ये बात
चौथी बार कोरोना विपदा पर
देश के मुख्यमंत्रियों के संग मोदी जी ने
वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा कर साझा किए हालात।
हालत पर अच्छा काबू है
पर रुक नहीं है पा रहा प्रसार
विश्व की तुलना में मृत्यु दर कम और
स्वास्थ्य लाभ की दर हुई है बेहतर
जन सहयोग भी मिल रहा अपार।
कुछ लाॅकडाउन अवधि बढ़ाने के पक्ष में
जब तक हो नहीं पाता कुछ और सुधार
कड़ी निगरानी करनी नियमों के पालन में
अपने-अपने राज्य क्षेत्रों में अवलोकन कर
लाॅकडाउन पर तय करें
नीतियां सभी राज्य ये करें विचार।
एक लम्बी लड़ाई का है अंदेशा
हम सब सावधान रहकर रहें तैयार
मानवता का भाव मन में जगाए रखें लगातार
हर कोई है हममें से कोरोना का सैनिक
कोरोना विजय तक रखना है मन में हम सबने ही सतत् विचार।
