लक्ष
लक्ष
लक्ष कैसा भी हो सामने
तूफान बन के सामना करो
डर को भगाकर मन से
जीतने की कामना करो
प्रतिद्वंद्वी को ना दो मौका
छुपके से जो वार करे
चक्रव्यूह रचो ऐसा
के कोई उसे पार ना करे
अंत तक लड़ो ऐसे
सामने वाला कांप उठे
देखकर जोश तुम्हारा
नजर तुमपर से ना हटे
